Australia vs New Zealand Tri Series Final T20: न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने ट्राई सिरीज जीत ली है. फाइनल में कंगारूओं ने न्यूजीलैंड को बारिश से प्रभावित मैच में 19 रन से हराकर खिताब जीता. अंपायरों ने डकवर्थ लुईस के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित किया. तीन देशों के बीच खेली जा रही T20 सिरीज की तीसरी टीम इंग्लैंड थी.
न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. टेलर के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 21 रन और कोलिन मुनरो ने 29 रनों का योगदान दिया. एश्टन एगर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.
Australia win the Tri-Series! Play is called off 14.4 overs into Australia's chase due to a wet outfield, Australia finish on 121/3 and win by 19 runs (DLS Method)! #NZvAUS scorecard ➡️ https://t.co/wrdwiGImHw pic.twitter.com/S512SfCCWi
— ICC (@ICC) February 21, 2018
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब तीन विकेट के नुकसान पर 14.4 ओवर में 121 रन था. तब अचानक बारिश आ गई. पिच गीली होने की वजह से दोबारा मैच शुरू नहीं हो पाया. इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुईस के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 19 रन से विजेता घोषित कर दिया गया.
कंगारूओं की तरफ डी आर्सी शॉर्ट ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 25 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवल को पूरी सिरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सिरीज दिया गया. उन्होंने एक शतक की मदद से पूरी सिरीज में 233 रन बनाए.
ये भी पढें- IND vs SA: 18 रन बनाते ही कोहली तोड़ देंगे ये 'विराट' रिकॉर्ड
Congratulations to @Gmaxi_32 - Tri-Series Player of the Series with 233 runs with a high score of 103*! #NZvAUS pic.twitter.com/jNdC3FFsNL
— ICC (@ICC) February 21, 2018
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी रैकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के अब पाकिस्तान के बराबर 126 अंक हो गए है. लेकिन दशमलव के आधार पर वो अभी भी आईसीसी रैकिंग में नंबर दो टीम है. ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक हैं जबकि पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया से 0.19 अंक अधिक है. पाकिस्तान के 125.84 अंक है.
After five wins out of five in the Tri-Series, Australia move to second in the @MRFWorldwide T20I Rankings, just behind Pakistan on decimal points! 🇦🇺https://t.co/EKq6TJrPiQ pic.twitter.com/WpdOAJ8gRt
— ICC (@ICC) February 21, 2018
भारत के इस समय T20 आईसीसी रैकिंग में 122 अंक है और वो तीसरे नंबर पर पर है. टीम इंडिया इस समय सिरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अगर इंडिया बाकी दो मैच जीत जाती है तो वो नंबर दो के नजदीक पहुंच जाएगी. लेकिन हारने पर टीम इंडिया के चार अंक गिर जाएंगे.
First published: 21 February 2018, 17:32 IST