ऑस्ट्रेलिया से छीननी है T20 ट्राई सिरीज की ट्रॉफी तो पाकिस्तान को बनाने होंगे इतने रन

जिम्बाब्वे के हरारे में खेले जा रहे T20 ट्राई सिरीज के फाइनल में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं तो वहीं मेजबान फाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस T20 ट्राई सिरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को विशाल लक्ष्य दिया है.
ट्राई सिरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए हैं. लिहाजा पाकिस्तान को अगर ये T20 ट्राई सिरीज का खिताब जीतना है तो उसको 184 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया का ये टार्गेट कई मायने में बड़ा भी है लेकिन पाकिस्तान भी इस फॉर्मेट की दिग्गज टीम है.
ये भी पढ़ेंः जब गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा था इतिहास, सिरीज में लगातार 4 बार किया था ये कारनामा
फिलहाल, इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 184 रन की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो इस मैच में सलामी बल्लेबाज डार्की शॉर्ट ने 53 गेंदों में 76 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं, कप्तान एरोन फिंच ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
Pakistan fight back in the second half of the innings with Mohammad Amir claiming 3/33 as D'Arcy Short's 76 helps Australia post 183/8 in the #TriSeries final - will it be enough to win?#AUSvPAK LIVE ➡️ https://t.co/WqHZwx2BZ5 pic.twitter.com/8qfuDzXoIc
— ICC (@ICC) July 8, 2018
इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हालांकि, ट्रेविड हेड ने जरूर 19 रन बनाए. उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 12 रन की पारी खेली. वहीं, अगर पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो स्ट्राइक गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट झटके.
ये भी पढ़ेंः T20 सिरीज कब्जाने के लिए आज इंडिया-इंग्लैंड में होगी ऐतिहासिक जंग, यहां देखें LIVE प्रसारण
मोहम्मद आमिर के अलावा शादाब खान ने दो विकेट लिए. जबकि फहीम अशरफ, हसन अली और शहीन अफरीदी को एक-एक विकेट मिला. हालांकि इस मैैच में सभी गेंदबाजों की पिटाई हुई लेकिन आखिरी के ओवरों में गेंदबाजों ने संभाल लिया और ऑस्ट्रेलिया को 183 रन पर रोक दिया.
First published: 8 July 2018, 15:13 IST