साउथ अफ्रीका ने डेल स्टेन की गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में दी मात
कैच ब्यूरो
| Updated on: 4 November 2018, 16:07 IST

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सिरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडिम में खेला गया. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से जीत लिया और इसके साथ ही इस सिरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात ओवरों में एक मेडल निकाला और 18 रन देते हुए दो विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला.
South Africa dominate in a comfortable six-wicket victory against Australia in Perth.#AUSvSA SCORECARD ⬇️
— ICC (@ICC) November 4, 2018
https://t.co/oT2bNiorom pic.twitter.com/jhVqSHzyEM
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ. मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 38.1 ओवरों में ही अपने सभी विकेट गंवा दिए और टीम महज 152 रनों पर ही पवेलियन लौट गई.
मेजबान टीम की तरफ से सबसे अधिक रन नील काउल्टर ने बनाए कल्टर ने 31 गेंदों में 34 रन बनाए, इसके अलावा एलेक्स कैरी (33), एरॉन फिंच (5), क्रिस लिन (15), ग्लेन मैक्सवेल (11) और मार्कस स्टोइनिस (14) रन बनाकर पवेलियन चले गए. अफ्रीका की टीम की तरफ से एंडिले पेलुख्वायो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं इमरान ताहिर, लुंगी नगीदी और डेल स्टेन ने दो-दो विकेट हासिल किए.
SOUTH AFRICA LEAD SERIES 1-0
— ICC (@ICC) November 4, 2018
Bowlers lead the charge as visitors register comprehensive six-wicket win over Australia in the first #AUSvSA ODI in Perth.
REPORT ⬇️https://t.co/VPAotXVj67 pic.twitter.com/r2g9R5L2VL
152 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने क्विंटन डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स ने शानदार पारी खेली. दोनों खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के पहले विकेट के लिए स्कोर को 94 रन तक खड़ा किया. इसके बाद 16.4वें ओवर में डी कॉक 47 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद फिर रीजा हैंड्रिक्स भी 21.6वें ओवर में 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, फिर एडन मार्कराम ने 36 और हेनरिक क्लासेन ने दो रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि टीम का स्कोर जब तक 151 था फिर कप्तान डु प्लेसिस (10) और डेविड मिलर की दो रन की नाबाद पारी ने टीम को छह विकेट से जीता दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीनों विकेट हासिल किए.