निदाहास ट्रॉफी: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच होगी भिड़ंत, जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

निदाहास ट्रॉफी का सेमीफाइनल आज यानी शुक्रवार को श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. हम इस मैच को सेमीफाइनल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दोनों ही टीमों ने इस T20 ट्राई सिरीज का एक-एक मुकाबला जीता हैं. लिहाजा अब इस मैच को जो भी टीम जीतेगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा और वह टीम इंडिया से भिड़ेंगी.
T20 ट्राई सिरीज में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ आज होने वाले निर्णायक मैच से पहले बांग्लादेश टीम के लिए एक अच्छी खबर जरूर आई है. दरअसल, चोट के कारण काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे बांग्लादेश टीम के प्रमुख खिलाड़ी और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी अंगुली की चोट से उबर कर वापसी करने वाले हैं. शाकिब इसी मैच से मैदान पर होंगे और हालत में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
Bangladesh lost by 17 runs against India in the 5th match of Nidahas Trophy 2018. pic.twitter.com/S8i8uSfO49
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 14, 2018
बता दें कि शाकिब के आने से बांग्लादेश को इस अहम मैच में मजबूती इसलिए भी मिलेगी क्योंकि वह ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ रन भी बनाने में माहिर हैं. दोनों ही देशों के लिए यह मैच निर्णायक है क्योंकि सिरीज में तीन जीत के साथ टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में अब इन दो टीमों की में से जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः वनडे क्रिकेट के इतिहास में नेपाल ने रचा कीर्तिमान, अब भारत जैसी टीमों से भी भिड़ेगी ये युवा टीम
मिली जानकारी अनुसार, वापसी कर रहे शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में टीम की कप्तानी भी संभालेंगे. उनके टीम ने आने से बांग्लादेश को एक सीनियर की कमी तो पूरी हुई ही है साथ ही टीम को मजबूती भी मिली है. गौरतलब है कि साकिब की गैरमौजूदगी में महमूदुल्लाह बांग्लादेश टीम की कमान संभाल रहे थे.
Media Release.https://t.co/YfnB3vE96D
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 15, 2018
संभावित टीमें
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफिदुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेदस अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन और लिटन दास.
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), उपुल थारंगा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), अकीला धनंजय, धनंजय डी सिल्वा, दानुश्का गुनाथीलका, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा (कप्तान), दासुन शनाका, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, अमीला अपोंसो, दुश्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप.
First published: 16 March 2018, 12:28 IST