कोरोना वायरस लॉक डाउन के बीच बीसीसीआई ने दी खिलाड़ियों को बड़ी राहत, रिलीज की तीन महीने की सैलरी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते असर को रोकने के लिए भारत सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉक डाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. कोरोना वायरस के कारण ही मौजूदा समय में सभी तरह के खेल आयोजन या तो रद्द किए जा चुके हैं या फिर उन्हें स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में खिलाड़ियों के साथ साथ बोर्ड को भी नुकसान उठाना पड़ा रहा है. विश्व के कई क्रिकेट बोर्ड आर्थिक नुकसान के कारण अपने खिलाड़ियों को सैलरी तक देने में असमर्थता जता चुके हैं.
हालांकि बीसीसीआई (BCCI) इस मुश्किल समय में भारतीय खिलाड़ियों (India National Cricket Team) के साथ खड़ा है और उसने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान कर दिया है. बता दें, बीसीसीआई ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के वेतन काटने के संकेत दिए हैं.
इस मामले में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि सभी खिलाड़ियों को अगले तीन महीने की सैलरी दे दी गई है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,'लॉकडाउन 24 मार्च को घोषित किया गया और इसके बावजूद बीसीसीआई किसी भी तरह की स्थिति के लिये तैयार था. बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध भुगतान की तिमाही किश्त चुका दी है. इसके अलावा इस दौरान भारत या भारत ए की तरफ से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का मैच शुल्क ये सभी बकाये वित्तीय वर्ष के आखिर तक चुका दिये गये हैं.'
बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) अपने खिलाड़ियों की सैलरी काटने की बात कर रहा है. इस पर अस अधिकारी ने कहा ,'एक क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को अवकाश पर रख दिया है. हर जगह वेतन में कटौती की बात चल रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि बीसीसीआई हमेशा की तरह अपने खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल करने में सक्षम है. हमारे अंतरराष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेटरों को परेशानी नहीं होगी.'