sourav ganguly health update: सौरव गांगुली की की हेल्थ पर अस्पताल ने दिया ये बड़ा अपडेट, इस दिन हो सकते हैं डिस्चार्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की हेल्थ पर वुडलैंड्स अस्पताल ने अपडेट दिया है. वुडलैंड्स अस्पताल ने सोमवार को बताया कि गांगुली की और एंजियोप्लास्टी नहीं की जाएगी. दरअसल, सौरव गांगुली के दिल की धमनियों में दो ब्लॉकेज हैं और सोमवार को डॉक्टरों ने मीटिंग इसको लेकर ही मीटिंग की थी कि क्या उनकी और एंजियोप्लास्टी की जाए या नहीं. डॉक्टरों का मानना है कि गांगुली पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, ऐसे में उनकी और एंजियोप्लास्टी की जरूरत नहीं है.
बता दें, सोमवार को वुडलैंड्स अस्पताल के 9 डॉक्टरों के एक पैनल ने मुलाकात की. इस मीटिंग में सौरव गांगुली के परिजन भी शामिल रहे. वहीं जूम कॉल और फोन के जरिए कार्डियक सर्जन देवी शेट्टी और रमाकांत पांडा, कार्डियोलॉजिस्ट सैमुअल मैथ्यू सहित कई अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल रहे. इस मीटिंग में गांगुली के स्वास्थय को लेकर चर्चा हुई और उसके बाद इस निर्णय पर पहुंचा गया कि उनके और एंजियोप्लास्टी नहीं की जाएगी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सौरव गांगुली को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
IND vs AUS: संजय मांजरेकर ने बॉयो बबल तोड़ने वाले खिलाड़ियों पर बोला हमला, कही ये बात