ASIA CUP 2018: विराट कोहली को लेकर भिड़े BCCI और स्टार स्पोर्ट्स, जानिए पूरा मामला

एशिया कप 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी से स्टार स्पोर्ट्स खफा है. प्रसारक ने कहा है कि कोहली के टूर्नामेंट में न होंने से उनकी कमाई पर असर पड़ेगा. जिस वजह से अब टूर्नामेंट के नियंत्रक, वाणिज्यिक सहयोगी और बीसीसीआई में खींचातानी बढ़ गई है.
स्टार ने अपने बयान में कहा है कि विराट के न होने से उसकी कमाई पर असर पड़ेगा. विराट के होने से मैच के दौरान दिखाए जाने वाले कमर्शल से अच्छी कमाई होती है, लेकिन विराट के न होने से इन कमर्शल से होने वाली आय पर प्रभाव पड़ना तय है.
आप को बता दें कि एशिया कप के प्रसारण अधिकार स्टार ने अगले 8 सालों (2016 से) के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) खरीदे हैं. कोहली के न खेलने से होने वाले अपने नुकसान पर चिंता जताते हुए स्टार ने ACC को ई-मेल लिखा है.

हालांकि बीसीसीआई ने स्टार के इन सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ब्रॉडकास्टर को बोर्ड (बीसीसीआई) के आंतरिक मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. यह पूरी तरह बोर्ड का निर्णय है कि वह अपने किन खिलाड़ियों को मौका दे या किन खिलाड़ियों को आराम चाहिए यह तय करे.
First published: 17 September 2018, 11:38 IST