Happy New Year 2019: आपके पसंदीदा खिलाड़ियों ने कुछ इस अंदाज़ में किया नये साल का स्वागत

नई उम्मीदों के साथ नया साल आ गया है. इस दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने अपने ही अंदाज़ में जश्न मनाया और उन्होंने अपने फैंस को नए साल की भी बधाई भी दी. तो आइए जानते है कि इस बार न्यू ईयर टीम इंडिया के स्टार्स ने किस तरह से अपना नया साल मनाय:
इस बार विराट कोहली ने अपनी पत्नी के साथ नया साल मनाया. उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि वो अनुष्का के साथ नया साल मनाने के लिए तैयार हैं.
यहीं नहीं विराट कोहली ने अनुष्का के साथ न्यू ईयर मनाते हुए फोटो भी शेयर की. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को नए साल की बधाई भी दी.
वहीं कोहली के बाद उनकी पत्नी अनुष्का ने भी अपने फैंस को न्यू ईयर की विश दी. इस दौरान उन्होने विराट कोहली के साथ फोटो भी शेयर की.
इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को न्यू ईयर की बधाई दी.
इसके अलावा टीम के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी अपने रॉयल अंदाज़ में अपने फैंस को न्यू ईयर की बधाई दी.
इसके अलावा टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने फैंस को न्यू ईयर की बधाई दी, इस दौरान उनकी फोटो में उमेश, राहुल, मयंक और हार्दिक पंड्या भी थे.
First published: 1 January 2019, 13:40 IST