चैंपियंस ट्रॉफी: 19 साल में भारत की सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान को 124 रनों से रौंदा

चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी है. भारत ने पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन बनाने का लक्ष्य दिया था. बर्मिॆंघम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले खेलने का न्योता दिया.
बारिश से प्रभावित मुकाबले में टीम इंडिया ने 48 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए. बारिश ने मैच में कई बार खलल डाला. जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के जरिए पाकिस्तान को संशोधित टारगेट दिया गया.
रोहित-कोहली-शिखर-युवराज की जोरदार पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने 43 रन देकर 2 और हार्दिक पंड्या ने भी 2 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार ने 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने जोरदार शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 147 गेंद पर 136 रन की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने नाबाद 81, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की शानदार पारी खेली.
युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच
अंतिम क्षणों में हार्दिक पंड्या ने केवल 6 गेंद की अपनी पारी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए तीन छक्कों के साथ 20 रन बनाए. युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
चैंपियंस ट्रॉफी के 19 साल के इतिहास में टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 98 रन की थी, जो उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में केन्या के खिलाफ मिली थी.
2-2 से हिसाब बराबर
इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 2-2 टाई हो गया है. पाकिस्तान ने बर्मिंघम में साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया था.
इसके साथ बाद 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मैच में भी पाकिस्तान फिर से 54 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रहा. 2013 में भारत ने पाकिस्तान को बर्मिंघम में आठ विकेट से शिकस्त देकर बढ़त को 2-1 पर ला दिया. भारत ने रविवार का मैच जीतकर हिसाब बराबर कर दिया.