क्रिस गेल ने बनाया छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस पाकिस्तानी को पछाड़ बने नंबर वन

वेस्ट इंडीज के तूफान और छक्कों की दुकान क्रिस गेल जब भी मैदान पर ठहर जाते हैं तो गेंदबाज पानी मांगते नजर आते हैं. क्रिस गेल पहले तो चौकों-छक्कों की बरसात करते हैं और फिर रनों की सुनामी लाते हैं. इन्हीं छक्कों की बरसात का शिकार बांग्लादेश की टीम हुई. लेकिन क्रिस गेल टीम को जीत नहीं दिला सके.
क्रिस गेल ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच में पांच छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और पांच छक्कों की मदद से 77 रन बनाए.
इन्हीं 5 छक्कों के साथ क्रिस गेल ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया. हालांकि, इस लिस्ट में अभी भी क्रिस गेल और अफरीदी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं लेकिन क्रिस गेल ने शाहिद अफरीदी से कम मैचों में ये कारनामा किया है.
ये भी पढ़ेंः इन 3 देशों ने 1 दिन में T20 ट्राई सिरीज निपटाकर हंगामा मचा दिया है
यही कारण है कि क्रिस गेल ने शाहिद अफरीदी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मारे गए 476 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कह सकते हैं कि क्रिस गेल ने अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्रिस गेल ने इस कारनामे के लिए कुल 443 मैच खेले हैं जबकि अफरीदी ने 524 मैच खेलकर संन्यास ले लिया है.
Chris Gayle gave the Windies a blistering start, smashing 73 off 66 balls, but he's gone now.
— ICC (@ICC) July 28, 2018
At the halfway stage, Windies are 117/2 and need another 185 runs to seal the ODI series against Bangladesh.
Will they get there?
FOLLOW #WIvBAN LIVE 👇https://t.co/cQLN00fGL0 pic.twitter.com/cxQ49LAdgL
हालांकि, क्रिस गेल अपनी टीम को न तो मैच जिता पाए और न ही सिरीज. ये मैच वेस्टइंडीज की टीम ने 18 रन से गंवा दिया जबकि सिरीज 2-1 से हार गई. बता दें कि इससे पहले टेस्ट सिरीज में विंडीज ने शानदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.
ये भी पढ़ेंः स्मृति मंधाना की आंधी में उड़ी विरोधी टीम, T20 की सबसे तेज फिफ्टी ठोक बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऐसे में उम्मीद ये है कि क्रिस गेल सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा एक अगस्त को खेले जाने वाले T20 मैच में कर सकते हैं, जो कि बांग्लादेश के ही खिलाफ खेला जाना है. एक छक्का लगाना तो क्रिस गेल के लिए बाएं हाथ का खेल है. वैसे भी गेल बाएं हाथ से ही खेलते हैं.
First published: 30 July 2018, 12:10 IST