क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने स्टाफ के लिए तलाश रही है नौकरी, इस कंपनी से कर रही है बात

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) को कोरोनावायरस महामारी (CoronavirusCoronavirus) के प्रकोप के कारण आर्थिक तौर पर काफी बड़ी चोट लगी हैं क्योंकि अभी इस वायरस के कारण अभी सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं इस वायरस के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं है. हालांकि इस मुसीबत की घड़ी में बोर्ड ने अपने कर्मचारियों का साथ नहीं छोड़ा है और वो अपने कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर वूलवर्थ सुपरमार्केट में नौकरी दिलाने पर काम कर रहा है.
खबरों की मानें तो क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द होने के कारण बोर्ड वित्तीय संकट से गुजर रहा है और उसके पास राजस्व पैदा करने का कोई साधन नहीं बचा है क्योंकि सभी तरह के खेल पूरी तरह से बंद है. इतना ही नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस महामारी के कारण बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,'मैने वूलवर्थस के सीईओ ब्राड बेंदुची को लिखा है. उन्हें इस समय स्टाफ की जरूरत भी है. हमारी टीम दूसरे संगठनों से भी बात कर रही है जिन्हें स्टाफ की जरूरत है.'
ये भी पढ़े- जर्मनी में अगले महीने शुरू होगा फुटबॉल का सीजन, क्या भारत में भी होगा आईपीएल, जानिए क्या बोले सौरव गांगुली
केविन राबर्ट्स ने आगे कहा,'हमें चार से पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान होगा, जो टिकटों की बिक्री से कमाये जाते. यही कारण है हमें ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं, लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि हम अपने लोगों की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. जो स्टाफ बरकरार भी रखा गया है, वह अपनी तनख्वाह के 20 प्रतिशत पर ही काम कर रहा है, जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी वेतन का 80 प्रतिशत ले रहे हैं.'
बता दें, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने नुकसान की भरपाई के लिए लगातार उपाय कर रहा है और खबर है कि बोर्ड इस साल भारत के खिलाफ प्रस्तावित चार टेस्ट मैचों की सीरीज को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज कर सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबर्टस ने आगे कहा,'अंतरराष्ट्रीय सत्र पर पड़े प्रभाव की बात करें तो हमें लाखों डॉलर का नुकसान हुआ है. हम इसकी भरपाई की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम तमाम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा,'हमारे पास अभी समय है. भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान विभिन्न विकल्पों पर गौर किया जा रहा है . इस समय हम किसी संभावना से इनकार नहीं कर रहे. दर्शकों के बिना टी20 विश्व कप कराने पर भी विचार हो रहा है.'
ये भी पढ़े-दक्षिण अफ्रीकी टीम में हो सकती है कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी, ग्रेम स्मिथ ने किया बड़ा ऐलान