एक बार फिर से क्रिकेट हुआ कलंकित, इस खिलाड़ी ने कबूली मैच फिक्सिंग की बात

पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने की बात को कबूल किया है. दानिश पर इंग्लिश क्रिकेट ने लाइफ बैन लगाया था जो पूरी दुनिया में लागू होता है। एक इंटरव्यू में दानिश ने फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल होने की बात मान ली है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अल जजीरा को टेलीविजन डॉक्यूमेंट्री के लिए दिए इंटरव्यू में दानिश कनेरिया ने कहा, मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं स्वीकार करता हूं कि मै इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से साल 2012 में लगाए दो चार्ज का दोषी हूं.
आगे उन्होंने अपनी इस बड़ी गलती की माफी मांगी, मैं माफी मांगना चाहता हूं, मर्विन वेस्टफील्ड से मेरे एसेक्स के सभी साथी खिलाड़ियों से, एसेक्स क्लब के फैंस से। मैं पाकिस्तान को भी सॉरी कहना चाहता हूं.
दानिश ने इंग्लिश काउंटी में खेलने के दौरान फिक्सिंग की थी लेकिन आरोपों से इनकार किया था. अब उन्होंने कहा है कि मैं यहां के लोगों से मुझे माफ कर देने की गुजारिश करता हूं.
