श्रेयस की धुआंधार पारी की बदौलत दिल्ली की गुजरात पर रोमांचक जीत

IPL के दसवें सीजन के 50वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को 2 विकेट से मात दे दी. 196 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और आठ विकेट खोकर 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
दिल्ली की जीत के सबसे बड़े हीरो श्रेयस अय्यर रहे. अय्यर ने 57 गेंदों में 96 रन की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाए. आईपीएल में उनका ये सर्वोच्च स्कोर है. अय्यर ने करुण नायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 और पैट कमिन्स के साथ सातवें विकेट के लिए 61 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की. श्रेयस संतोष अय्यर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
अमित मिश्रा ने आखिरी ओवर में लगातार दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 197 रन पर पहुंचाया. श्रेयस अय्यर के अलावा गुजरात की टीम से एरोन फ़िंच ने 69 और दिनेश कार्तिक ने 40 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 34 रन का योगदान दिया. गुजरात के कप्तान सुरेश रैना मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे लायन्स ने पांच विकेट पर 195 रन का दमदार स्कोर बनाया. लायन्स और डेयरडेविल्स दोनों प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके हैं.