इस बॉलर की बॉल पर अंपायर ने नहीं दिया एलबीडब्ल्यू, गुस्से में मारा सिर और टूट गया...

इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक कहा जाता है लेकिन उसी इंग्लैंड में क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक लोकल मैच में खिलाड़ी द्वारा अंपायर के साथ अभद्रता करने और चोट पहुंचाई गई . जिसके बाद उस खिलाड़ी पर 17 मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है. खिलाड़ी का नाम जेसन फोर्ड है. घटना बीते 17 जुलाई की है. इस मामले में उसको पूरे हैम्पशायर क्रिकेट लीग से बाहर कर दिया है.
मीडिया खबरों के अनुसार, इंग्लैंड में हैम्पशायर क्रिकेट लीग में फॉली और हाइड के बीच हुए एक लोकल मैच खेला गया. मैच के दौरान फॉर्ड ने अंपायर से विरोधी टीम के बल्लेबाज़ के खिलाफ एलबीडब्लयू की अपील की. जिसको अंपायर ने नकार दिया. अंपायर के इस फैसले को लेकर फोर्ड अपना आपा खो बैठे. उसने ने अंपायर के मुंह पर जाकर सिर से टक्कर मार दी. जिससे अंपायर का दांत टूट गया और उनके मुंह से खून आने लगा. जिसके बाद मैदान पर पुलिस को बुलाया और इस मामले को शांत किया गया. इस घटना पर फैसला अब आया है. फॉर्ड को पूरे हैम्पशायर क्रिकेट लीग से बाहर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 5 साल का बैन झेल रहे इस खिलाड़ी ने कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट में करुंगा वापसी
First published: 20 August 2018, 15:39 IST