India vs England: इंग्लैंड ने पहली पारी में ली विशाल बढ़त, दूसरी पारी में भी भारत की खराब शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के बीच सिरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. भारत ने टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 4 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 4 रन और चेतेश्वर पुजारा 0 रन बानकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर भारत अभी 285 रन पीछे है. मुरली विजय ने दूसरी पारी में भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. एंडरसन ने विजय को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया.
इससे पहले इंग्लैंड ने चौथे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 6 विकेट के नुकसान पर 357 रनों से आगे बढ़ाया. कल के नाबाद बल्लेबाज क्रिस वोक्स 120 रन और सैम कुरन 22 रन ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने इंग्लैंड की पारी में 39 रन जोड़े. 396 रनों के स्कोर पर सैम कुरन (40) के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने भारत पर 289 रनों की बड़ी बढ़ ली है. इंग्लैंड की पारी में क्रिस वोक्स 137 रन बनाकर बनाबाद रहे. वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 93 रनों की पारी खेली.
भारत पहली पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की पहली पारी 107 रनों पर ढेर हो गई. भारत की पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी आर अश्विन रहे. अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली 23 रन, अजिंक्य रहाणे 18 रन, हार्दिक पांड्या 11 रन और मोहम्मद शमी 10 रन बना सके. अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए.
ये भी पढें- Ind vs Eng: बेयरस्टो ने कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ा और बन गए नंबर वन बल्लेबाज
First published: 12 August 2018, 16:30 IST