एलिस्टर कुक ने 69 साल बाद दोहराया टेस्ट क्रिकेट का ये अनूठा इतिहास, जाते-जाते कर गए ये कारनामा

इंग्लैंड और इंडिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरु हो गया है. इस समय मैदान पर एलिस्टर कुक और मेजबान टीम के कप्तान जो रुट हैं. कुक अपने करियर का अंतिम मैच और अंतिम पारी खेल रहे हैं. फिर भी कुक ने जाते-जाते एक इतिहास रचकर 69 साल बाद एक कारनाम दोहरा दिया है.
ALASTAIR COOK -- He's leaving the game just like he came into it
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 10, 2018
Debut Test: 60 and 104
Final Test: 71 and 56 (* and counting) -- Can he make it big?#ENGvIND
दरअसल कुक एसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में भी दो पारियों में अर्धशतक जमया था और अंतिम मैच में भी दो अर्धशतक लगाए हैं. इससे पहले साल 1949 में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ब्रुश मिशेल ने ये कारनामा किया था. मिशेल ने भी अपने टेस्ट करियर में हले मैच में भी दो पारियों में अर्धशतक जमया था और अंतिम मैच में भी दो अर्धशतक लगाए थे. कुक ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2006 में इंडिया के खिलाफ ही की थी.
Off the hips for four and Alastair Cook brings up his 58th Test fifty!
— ICC (@ICC) September 10, 2018
Will he convert it into a 33rd Test century in his final innings?#ENGVIND #CookRetires pic.twitter.com/iSAXUUqPy1
गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे. इसी के साथ मेजबान टीम को अब तक 154 रनों की बढ़त मिल गई है. इंग्लैंड की 332 रनों की पहली पारी के जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 292 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
इस तरह मेजबान इंग्लैंड को 40 रनों की बेशकीमती बढ़त मिली थी. फिलहाल, इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक(59) और कप्तान जोए रूट(33) क्रीज पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: हनुमा विहारी जब इंग्लैंड पर पहाड़ बन कर टूट रहे थे तभी मोइन को याद आई भज्जी की....
First published: 10 September 2018, 16:05 IST