वनडे में तूफान मचाने के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में लगाई चौकों की झड़ी

दुबई में इस समय पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शेख जायद स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से वनडे फॉर्मेट के बादशाह फखर जमान ने डेब्यू किया है, जमान इस मैच में इमाम-उल-हक की जगह पर शामिल हुए हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस सिरीज के पहले टेस्ट मैच में इमाम की उुंगली में चोट लग गई थी और वह इसलिए इस मैच में टीम हिस्सा नहीं हैं.
डेब्यू टेस्ट मैच में आते ही फखर जमान ने खबर लिखे जाने तक तीन चौके जड़ दिए थे. बता दें कि फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस साल वनडे में दोहरा शतक लगाया था. इस दोहरे शतक को लगाने वाले वह पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज और दुनिया के छठे बल्लेबाज बने थे.
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने उन्हें वनडे में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में जगह दी है, हालांकि फखर जमान ने एशिया कप 2018 में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. जमान ने 5 मैचों में महज 56 रन बनाए थे जिसमें उनके 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, यह खिलाड़ी हुआ वनडे और T20 सिरीज से बाहर
First published: 16 October 2018, 13:10 IST