जूनियर ब्रिगेड का बड़ा कारनामा, आठ में सात बार बना एशिया का चैंपियन

श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शनिवार को खेले गए एशिया अंडर 19 के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर सातवींं बार इस खिताब को अपने नाम किया. यह मुकाबला काफी कम स्कोर का था. भारतीय टीम इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 32.4 ओवरों में सिर्फ 106 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम ने आसानी से यह मुकाबला जीत लिया.
वहीं भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम मात्र 33 ओवरों में सिर्फ 101 रनों पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की टीम का स्कोर 78 रन पर आठ विकेट हो चुका था इसके बाद तनजीम हसन शाकिब और रकिबुल हसन के बीच हुई साझेदारी के दम पर एकबाग ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी लेकिन भारतीय तेज गेंदबाद अर्थव ने अपने एक ही ओवर में तनजीम हसन शाकिब को चलता किया उसके बाद शाहहीन आलम को आउट कर इस मुकाबले को जीत लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत इस मुकाबले में काफी खराब रही. टीम ने तीन रनों के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा दिया था.
First published: 14 September 2019, 20:10 ISTDefending Champions India U19 hold their nerve and seal a thrilling 5 run win over Bangladesh in U19 Asia Cup final. We are proud of you boys! ✌✌ pic.twitter.com/Lo6j32Cfte
— BCCI (@BCCI) September 14, 2019