बीवी के आरोपों में फंसे मोहम्मद शमी के समर्थन में आए एमएस धोनी

घरेलू हिंसा में फंसे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के समर्थन में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बयान दिया है. एमएस धोनी ने कहा है कि मोहम्मद शमी एक बेहतरीन इंसान हैं और वो ऐसे शख्स नहीं है जो पैसे के लिए अपनी पत्नी और अपने मुल्क को धोखा दें. धोनी के इस बयान को एक क्रिकेट वेबसाइट ने एक अखबार के हवाले से छापा है.
हालांकि धोनी ने इसके आगे यह भी कहा है कि वह इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहते क्योंकि मामला परिवार और शमी की निजी जिंदगी से जुड़ा है. उन्होंने कहा, “जहां तक मैं जानता हूं शमी एक बेहतरीन इंसान हैं, वह अपने पत्नी को देश को धोखा नहीं दे सकते, यह शमी का निजी मामला है और हमें इस पर कमेंट नहीं करना चाहिए.”
इसके अलावा शमी के समर्थन में उन पर आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी के पिता भी उतर आए हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि शमी और हसीन जहां के बीच झगड़े की वजह उन्हें और उनके परिवार को पता नहीं है, इस बारे में जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली है. लेकिन वह एक अच्छे इंसान हैं.
मोहम्मद हसन ने कहा, “हम लोग इस झगड़े के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, शमी एक अच्छे इंसान हैं, वह कम बोलते हैं, इसके बारे में हमें कोई शक नहीं है, सिर्फ ऊपर वाले को ही पता है कि चीजें इस तरह कैसे हो गईं, हसीन अपनी जिंदगी में जो कुछ भी पाना चाहती थी उससे वह कभी पीछे नहीं हटी, वह अपने स्कूल से ही अपने उस लक्ष्य पर फोकस रही.”
First published: 12 March 2018, 9:20 IST