चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 'गंभीर' नहीं BCCI, फैंस में गुस्सा

लंबे गतिरोध के बाद आगामी 1 जून से इंग्लैंड में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने 15 सदस्यों की टीम का एलान कर दिया है. चयनकर्ताओ ने भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए. टीम इंडिया में रोहित शर्मा और शिखर धवन समेत कुछ चोटिल खिलाडियों की फिर से वापसी हुई है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन में सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को नज़रअंदाज़ किए जाने का फ़ैसला सबसे ज्यादा हैरानी वाला रहा है. भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने IPL-10 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 48.22 की औसत से 434 रन बनाए हैं, इस दौरान गौतम गंभीर ने 3 अर्धशतक भी लगाए.
गंभीर ने 27 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के विरुद्ध आख़िरी एक दिवसीय मैच खेला था. गौतम ने भारत की तरफ से अभी तक कुल 147 अंतराराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेले हैं .इस दौरान गंभीर ने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं. गंभीर ने 11 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाए हैं.
IPL-10 और घरेलू क्रिकेट में इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद गंभीर के टीम में नहीं लिए जाने पर फैंस ने BCCI पर नाराज़गी दिखाई है. गौतम गंभीर के फैंस ने सोशल मीडिया पर भी BCCI पर जम कर अपना गुस्सा निकाला है.
कुछ यूं रहा फैंस का रिएक्शन
Gautam #Gambhir Left Out, Shikhar Dhawan Included. And We Think Performance Matters In Getting Selected For Team India#ChampionsTrophy2017 pic.twitter.com/8JogkINRE5
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) May 8, 2017
need him in champions trophy 2017❤ #GautamGambhir #Gambhir #icc #bcci #ipl #kkr #ChampionsTrophy2017 @BCCI @GautamGambhir @Gambhir_FanClub pic.twitter.com/vv5AQBudwv
— ShivAm_BhAti07 (@shivambhati10) May 8, 2017
Admit it!! We all wanted him for Champions Trophy 😑😓😔 #GautamGambhir pic.twitter.com/cjVhw9Z88o
— DisPageVllEntertainU (@dpveuu) May 8, 2017
First published: 9 May 2017, 12:58 IST@NikhilNaz It's all abt personal equations btwn d team leadership & #GautamGambhir tat he's nt considered.. what a shame #BCCI left out such a player!
— Shreekanth Vittal (@freakiephoenix) May 8, 2017