Video: मात्र 25 गेंदों पर शतक, 6 बॉल पर 6 छक्के और 20 ओवर में कूट दिए 326 रन, हर कोई रह गया हैरान

क्रिकेट में कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कोई नहीं कह सकता. युवराज सिंह ने जब मात्र 12 गेंद में 50 रन का रिकॉर्ड बनाया था तो हर कोई हैरान रह गया था. अब एक बल्लेबाज ने मात्र 25 गेंदों पर सैकड़ा लगाकर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस बल्लेबाज ने युवराज की तरह ही एक ओवर में छ: छक्के भी लगाए.
आप जानकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि 17 गेंद में 50 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को अगले 50 रन बनाने में मात्र 8 गेंद लगे. जॉर्ज मुंसे नामक इस बल्लेबाज ने 39 गेंद में 147 रन बनाए. मुंसे ने इस पारी के दौरान मात्र 5 चौके लगाए और 20 धुआंधार छक्के लगाए. मुंंसे की इस पारी के दम पर उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 326/3 रनों का हैरतअंगेज स्कोर खड़ा किया.
🤩😵
— Gloucestershire Cricket🏏 (@Gloscricket) April 21, 2019
WOW!! That scorecard, well played George Munsey👏 pic.twitter.com/BhvR22tUJP
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बना डाले जिसे तोड़ने के बारे में सोचकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाएगी. मुंसे के अलावा उनके साथी खिलाड़ी जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया.
मुंसे ने मैदान पर उतरते ही धमाका करना शुरू कर दिया था. 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद मुंसे ने शतक पूरा करने के लिए महज 8 गेंदें ही खेलीं. इसी 8 गेंंदों में उन्होंने एक ओवर में लगातार 6 छक्के भी मारे.
बता दें कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने साल 2017 में अपना इंटरनेशनल वनडे डेब्यू किया है. 26 साल के मुंसे ने हांग कांग के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. मुंसे ने अब तक कुल 16 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 72.02 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 55 रन है.
वहीं मुंसे ने अब तक 26 T20 इंटरनेशनल मैच खेला है. टी-ट्वेंटी में मुंसे ने खतरनाक बल्लेबाजी की है. यहां उन्होंने 150.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 559 रन बनाए हैं.
Video: गांगुली ने मैच जिताने के बाद किया ऐसा वेलकम, भावुक होकर रोने लगे ऋषभ पंत
First published: 23 April 2019, 18:10 IST