पाकिस्तान को ट्रोल करने के चक्कर में लोगों के निशाने पर आए हरभजन सिंह! जानिए क्या है पूरा मामला

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार दोपहर दो बजकर 43 मिनट पर ISRO ने Chandrayaan 2 सफल प्रक्षेपण किया. Chandrayaan 2 का सफल प्रक्षेपण निश्चित तौर पर अंतरिक्ष में भारत की एक लंबी छलांग है. Chandrayaan 2 के सफल प्रक्षेपण पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से लेकर पीएम मोदी ने ISRO को बधाई दी है. ISRO को बधाई देने वाले में क्या आम क्या खास सभी शामिल है. वहीं टर्बनेटर के नाम से फेमस हरभजन सिंह ने भी इसरो को बधाई ही है.
हरभजन सिंह ने इसरो को बधाई देते हुए ट्वीट किया, कुछ देशों के झण्डों पर चांद है वहीं कुछ देशों के झण्डे चांद पर है. हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट से पाकिस्तान को घेरने की कोशिश की थी. हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में जिन देशों के झण्डों पर चांद की बात कही थी उसमें पाकिस्तान, अल्जेरिया, तुर्की, मालद्वीव, मॉरिशस, ट्यूनिशिया, लीबिया, मलयेशिया और अजरबेजान हैं. हालांकि हरभजन सिंह इस ट्वीट के बाद लोगों के निशाने पर आ गए.
एक यूजर ने लिखा,'हरभजन सिंह आपको शर्मा आनी चाहिए, आपका ट्वीट भारतीय को बदनाम कर रहा है. आप एक सच्चे खिलाड़ी नहीं है.आप एक कम्युनल पर्सन है.'
Some countries have moon on their flags
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 22, 2019
🇵🇰🇹🇷🇹🇳🇱🇾🇦🇿🇩🇿🇲🇾🇲🇻🇲🇷
While some countries having their flags on moon
🇺🇸 🇷🇺 🇮🇳 🇨🇳#Chandrayaan2theMoon
Shame on you @harbhajan_singh .
— Ashish Joshi (@acjoshi) July 22, 2019
Your Tweet is in bad taste and shows Indians in a bad light.
You are not a True Sportsman.
You are a Communal Person
I hope @bcci takes action against
You for your Communal Tweet and stops yours Pension .
Shame on You.
Wholly unnecessary. Would've been okay to just troll Pakistanis, but why make 15 different enemies when our actual foreign policy viz them is of pragmatism.
— Trader J (@jaini4mtheblock) July 22, 2019
Imagine the outrage if after winning World Cup in 2011, Team India had mocked Pakistan or any competing country. True sportsmanship lies in humility & grace. Not in gloating & bigotry.
— Chirpy Says (@IndianPrism) July 22, 2019
Celebrate ur success without insulting others. Shame @harbhajan_singh!https://t.co/sjf6S5UxU2
What a shame, open bigotry. Reaching moon is not the best indicator for development. Some countries with moon on their flags are much ahead on HDI than others who have flags on moon.
— Jaini /উজ্জয়িনী/ اجینی (@IchbinUjjaini) July 23, 2019
During a proud national moment, you must add a communal angle, no? Pathetic
बत दें, पाकिस्तान को ट्रेल करने के लिए हरभजन सिंह ने कई और देशों के राष्ट्र धव्जों को भी अपने ट्वीट में शामिल किया था जो उनके फैंस को अच्छा नहीं लगा और वो लोगों के निशाने पर आ गए.
Chandrayaan 2 का प्रक्षेपण का यह दूसरा प्रयास है. इससे पहले यह प्रयास बीते सप्ताह किया जाना था लेकिन तकनीकि खराबी के कारण लांच से 56 मिनट पहले रद्द कर दिया गया था. अगर Chandrayaan 2 चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड हो जाता हैं तो भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा.
First published: 23 July 2019, 15:10 IST