ICC Women's World Cup: सेमीफाइनल के लिए भारत की साउथ अफ्रीका से टक्कर

महिला विश्व कप में अब तक अजेय रही भारतीय महिला टीम अपने पांचवें मैच में शनिवार को मजबूत टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका को आसानी से हराकर अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर चल रही है.
इस मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज की नजरें वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनने पर होंगी, जिससे वह सिर्फ 34 रन दूर हैं. भारत इस मैच में तेज गेंदबाज शिखा पांडे को मौका दे सकता है जिनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विश्वकप में चार में से दो मैच जीते हैं और एक मैच हारा है. उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है.
भारतीय टीम के अच्छी फॉर्म में होने के अलावा हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली सफलता से भी टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. भारत ने हाल में विश्व कप क्वालीफायर में और मई में चतुष्कोणीय सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था.