कोलकाता T20 में बस इतने रन बनाते ही कोहली से भी 'विराट' बन जाएंगे रोहित

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होनी वाली तीन मैचों की T20 सिरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. इस सिरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और विराट कोहली इस टीम में शामिल नहीं हैं. इसके साथ ही कोहली से रोहित इस सिरीज में महज 18 रन बनाते ही आगे निकल जाएंगे.

बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 62 T20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 84 मैचों में 2086 रन बनाए हैं. अगर रोहित शर्मा इस विंडीज के खिलाफ T20 सिरीज में 18 रन बना लेते हैं तो वह कोहली से भी विराट बन जाएंगे.
मतलब रोहित शर्मा भारत की तरफ से T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और विश्व के चौथे खिलाड़ी होंगे. रोहित से पहले इस लिस्ट में तीन खिलाड़ी हैं जिनमें पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है. गुप्टिल ने T20 इंटरनेशनल में 2271 रन बनाए हैं.

गुप्टिल के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, मलिक ने 107 मैचों में 2171 रन बनाए हैं और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही ब्रैंडन मैकल्लम हैं, मैकल्लम ने 71 मैचों में 2140 रन बनाए हैं.
इस दौरे में विंडीज की टीम को पहले तो टेस्ट सिरीज में 2-0 से हार मिली थी फिर इसके बाद वनडे सिरीज में 3-1 से हराया था. आज के मैच में विंडीज टीम के पास जीत की एक बड़ी उम्मीद है. इसके साथ ही टीम इंडिया के पास भी बल्लेबाजों की कमी नहीं हैं उनके पास केएल राहुल हैं और वह इस समय आईसीसी की T20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढे़ं: खुलासा: इस बड़ी वजह से लिया है रायुडू ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास
First published: 4 November 2018, 13:11 IST