Ind vs Afg: ऐतिहासिक टेस्ट में 474 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, पांड्या का चला बल्ला

India vs Afghanistan Only Test Match day 2 Live Update: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी समाप्त हो गई है. पहली पारी में टीम इंडिया ने शिखर धवन, मुरली विजय की शतकीय, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अफगानिस्तान के सामने 474 रन बनाए हैं.
बता दें कि इस मुकाबले का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. हालांकि पहले दिन के दो सत्र भारत के नाम रहे तो अफगानिस्तान ने तीसरे सत्र में दिखा दिया कि उनमें भी जोश है. टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल समाप्त होने के बाद दूसरे दिन 347 रन पर 6 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और टीम ने दूसरे दिन अपने सभी विकेट खोकर 474 रन बनाए.
बता दें कि दूसरे दिन की सुबह आर अश्निन और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए लेकिन अश्विन 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने रविंद्र जड़ेजा के साथ मिलकर 77 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर 400 के पार पहुंचाया. इसके बाद जड़ेजा 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके थोड़ी देर बाद हार्दिक भी चलते बने.
हार्दिक पांड्या ने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया. इस पारी में उन्होंने 94 गेंदें खेली और 71 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 10 शानदार चौके भी जड़े. वहीं, नंबर 11 के बल्लेबाज उमेश यादव ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रन ठोक डाले, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे.
There's nine! Pandya attempts a ramp behind but can only edge through to the keeper, he goes for 71, Wafadar gets his second wicket. India 440/9 - how long can the final wicket stand?#INDvAFG LIVE ➡️ https://t.co/3XQ9WU3iSy pic.twitter.com/lYl7rw28k8
— ICC (@ICC) June 15, 2018
पहले दिन लंच तक शिखर धवन का जलवा रहा और उन्होंने करियर का 7 वां शतक(107 रन) लगाया. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए लंच से पहले शतक लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग(99 रन) को पीछे छोड़ दिया. वहीं, दूसरेे सेशन में मुरली विजय का विजय अभियान जारी रहा और उन्होंने करियर का 12वां शतक (105 रन) लगाया.
इसके अलावा केएल राहुल ने 54 रनों की पारी खेली तो वहीं हार्दिक पांड्या ने शानदार 71 रन बनाए. वहीं, अगर अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो यमीन अहमदजई ने तीन, वफादार और राशिद खान दो और मोहम्मद नबी-मुजीब उर रहमान को एक-एक विकेट मिला.
First published: 15 June 2018, 11:34 IST