IND vs AUS 3rd Test: अब पिच के साथ 'छेड़छाड़' करते पकड़े गए स्टीव स्मिथ, कैमरे में कैद हुई करतूत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 407 रन चाहिए. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया मजबूत परिस्थिति में दिख रही थी. टीम ने 98 रन बना लिए थे और उसके बाद 8 विकेट थे. लेकिन पांचवे दिन के खेल की शुरूआत में टीम को रहाणे के रूप में ही झटका लगा गया. इसके कारण टीम दवाब में आ गई.
हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने ऐतिहासिक साझेदारी कर टीम को मजबूत परिस्थिति में ला दिया. इस दौरान एक समय ऐसा भी आया था, जब लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराना कभी भी आसाना नहीं होता है क्योंकि जब ऑस्ट्रेलिया हारने लगती है तो वो बेइमानी पर उतर जाती है और विश्व क्रिकेट में सभी यह बात जानते हैं. सोमवार को सिडनी क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवे दिन भी कुछ यही देखने को मिला. कभी बॉल टैंपरिंग के मामले में दोषी पाए गए स्टीव स्मिथ की करतूत एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है. इस बार वो पिच के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.
After drinks break Aussie comes to shadow bat and scuffs out the batsmen's guard marks.
— Cricket Badger (@cricket_badger) January 11, 2021
Rishabh Pant then returns and has to take guard again.#AUSvIND #AUSvsIND #AUSvINDtest pic.twitter.com/aDkcGKgUJC
सोमवार को सिडनी क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवे दिन भी कुछ यही देखने को मिला. कभी बॉल टैंपरिंग के मामले में दोषी पाए गए स्टीव स्मिथ की करतूत एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है. इस बार वो पिच के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन के पहले सेशल में ड्रिंक ब्रेक के बाद जब खेल शुरू होने वाला था, ठीक उससे पहले स्टंप कैमरे में कुछ कैद हुआ. एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पिच पर शेडो बल्लेबाजी करते हुए कैद हुआ था और पिच से हटने से पहले उस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के बनाए निशान मार्क को मिटाते हुए दिखा. इसके बाद पंत आते हैं और अपनी पोजिशन संभालते हैं.
इस वीडियो में 49 नंबर की जर्सी पहना हुआ खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ हैं. स्टीव स्मिथ के इस वीडियो के सामने आने के बाद खेल भावना को लेकर उन पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं उनका ऐसा करना विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी के खिलाड़ियों द्वारा पिचों को नुकसान पहुंचाने के नियमों के अंदर भी आता है.
आईसीसी के नियम, 41.12.1 के अनुसार, पिच को जानबूझकर या अनजाने में नुकसान पहुंचाना अनुचित है. अगर अंपायर को लगता है कि फील्डर की पिच पर मौजूदगी अनुचित है तो इसे फील्डर द्वारा पिच को नुकसान पहुंचाना माना जा सकता है.
IPL 2021: दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव को रिलीज कर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स- रिपोर्ट
First published: 11 January 2021, 9:32 IST