Ind vs Eng 3rd T20: इंग्लैंड ने 15 ओवरों में ठोक डाले इतने रन, विशाल स्कोर पर होंगी निगाहें

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सिरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम को पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर तक इंतजार करना पड़ा. तब तक इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर 94 रन टंग चुके थे.
इस निर्णायक T20 मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पारी के 15 ओवर खेल लिए हैं, जिसमें सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के 67 रनों की बदौलत मेजबान ने रन बना लिए हैं. जेसन रॉय ने अपनी 67 रन की पारी में महज 31 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़ डाले.
15 ओवर तक इंग्लैंड के चार बल्लेबाज आउट हो गए हैं, जिनमें जेसन रॉय (67 रन), जॉस बटलर (34 रन), एलेक्स हेल्स(30) और कप्तान इयोन मॉर्गन(6) शामिल हैं. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या को दो, सिद्धार्थ कौल और डेब्यूडेंट दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला है, जबकि उमेश यादव जैसे गेंदबाज 12 रन प्रति ओवर के हिसाब से धुने गए हैं.
फिलहाल, इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरेस्टो बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्टोक्स जहां 3 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं बेयरेस्टो 7 रन बनाकर सधी पारी खेल रहे हैं. ऐसे में साफ लग रहा है कि भारत को 200 के करीब टार्गेट मिल सकता है जो कि इंग्लैंड की सरजमीं के हिसाब से काफी कठिन होगा.
Siddarth Kaul provides the much-needed breakthrough. #ENGvsIND pic.twitter.com/EdhC30vjBM
— CricTracker (@Cricketracker) July 8, 2018
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल.
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, डेविड विल्ले, लिआम प्लंकेट, आदिल रशीद.
First published: 8 July 2018, 19:46 IST