न्यूजीलैंड ने पहले टी-ट्वेंटी में कर दी छक्कों की बरसात, टीम इंडिया के सामने खड़ा किया पहाड़ नुमा स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैंचों की टी-ट्वेंटी सिरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए वेलिंंगटन में टीम इंडिया के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंंत्रित किया तो सोचा भी नहीं होगा कि न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज छक्कों की झड़ी लगा देंगे.
इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 14 गगनचुंबी छक्के लगाए और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने सबसे अधिक 84 रन बनाए. 43 गेदों की अपनी धुआंधार पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए.
Tim Seifert's fiery 84 and brisk thirties from Colin Munro and Kane Williamson power New Zealand to 219/6 in the first T20I against India.#NZvIND LIVE 👇
— ICC (@ICC) February 6, 2019
https://t.co/TTixTOneMc pic.twitter.com/2CDXkUH43A
इसके अलावा कोलिन मुनरो ने 34, केन विलियम्सन ने 34 और रॉस टेलर ने 23 रनों की पारी खेली, लेकिन अंतर पैदा किया आखिरी समय पर स्कॉट कगेलिन की पारी ने. जिन्होंने आखिरी के ओवरों में 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ 20 रन बनाए. इसमें उन्होंने तीन चौके और एक गगनचुंबी छक्का उड़ाया.
First published: 6 February 2019, 14:10 IST