Ind vs Wi: टीम इंडिया पहली पारी में 367 रन पर ऑल आउट, विंडीज के खिलाफ बनाई 56 रनों की बढ़त

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 367 रन पर आउट हो गई है. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई थी इस हिसाब से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रनों की बढ़त बनाई है.
#TeamIndia lose 6 wickets and are all out for 367 runs in the 1st session on Day 3 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) October 14, 2018
Lead Windies 311 by 56 runs
A 5-wkt haul for the Windies Skipper in the innings @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/Mw1A6tc4lL
इंडिया का पारी
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) की शानदार पारियों खेली. इनके बाद आर अश्विन 35 रन बनाकर आउट हो गए और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से सबसे पहले लोकेश राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए. राहुल के बाद पृथ्वी शॉ चेतेश्वर पुजारा ने थोड़ा दम दिखाया लेकिन शॉ 18.4वें ओवर में 70 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें जोमेल वारिकन ने शिमरोन हेटमेयर के हाथों कैच आउट करा किया.
STUMPS!
— BCCI (@BCCI) October 13, 2018
146-run partnership between the duo and #TeamIndia end Day 2 on 308/4, trail Windies 311 by 3 runs.#INDvWI pic.twitter.com/la4sqNDgQ5
इसके बाद फिर पुजारा 10 रन बनाकर आउट हुए पुजारो को शेनॉन गैब्रिएल ने आउट किया था. इसके बाद कप्तान विराट कोहली (45) और उप-कप्तान रहाणे ने टीम को बचाने के लिए चौथे विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की और फिर कोहली को जेसन होल्डर ने LBW आउट कर दिया.
विंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए और शेनन गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकान ने दो विकेट लिए.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, क्रैग ब्रैथवेट, रोस्टन चेस, शेन डॉवरिच, शेनॉन गैब्रिएल, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, कीरोन पॉवेल, जोमेल वारिकन.
ये भी पढे़ं: सचिन और लारा नहीं ये खिलाड़ी है टेस्ट क्रिकेट का असली बादशाह, अभी भी जमाए हुए है पहले नंबर पर कब्जा
First published: 14 October 2018, 12:19 IST