ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, बन सकते हैं T-20 क्रिकेट के 'किंग'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से T-20 सिरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में जहां भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी की घरती पर हराना चाहेंगे. वही इस सिरीज के दौरान उपकप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर टी20 रिकॉर्ड होंगे।
मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड है खतरे में
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सिरीज में रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते है. इस समय T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैण्ड के स्टार बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज है. गुप्टिल ने अभी तक T-20 में 2271 रन बनाए है. वही दूसरे नंबर पर है रोहित शर्मा है.रोहित ने अब तक कुल 2207 रन बनाए है. इस सिरीज के दौरान 5 रन बनाने के साथ ही रोहित सबसे ज्यादा T-20 रन बनाने के मामले में गुप्टिल से आगे निकल जाएंगे.

रोहित बना सकते हैं T-20 में छक्कों का विश्व रिकॉर्ड
रोहित शर्मा इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौरे पर है. ऐसे में उनके पास T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. आप को बता दें कि इस सामने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल ने अब तक कुल 103-103 छक्के लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने अब तक 96 छक्के लगाए हैं 8 छक्के के साथ वह इस लिस्ट में सबसे टॉप पहुंच जाएंगे.