India vs England: इशांत शर्मा - शमी ने इंग्लैंड को दिए शुरुआती झटके, रूट फिर बने दीवार

भारत और इंग्लैंड के बीच सिरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने तीसरे दिन पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. जो रूट 15 रन और ओली पोप 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की. इंशात शर्मा और मोहम्मद शमी ने भारत को शुरुआती सफलता दिला दी है. मोहम्मद शमी ने 28 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका दिया. जेनिंग्स (11 रन ) को शमी ने एलबीडब्यू आउट किया. हालांकि जेनिंग्स फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ तीसरे अंपायर के पास रिव्यू लेकर गए लेकिन उन्होंने भी फैसला नहीं बदला और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद इशांत शर्मा ने भी भारत को दूसरी सफलता जल्दी ही दिला दी. इशांत शर्मा ने एलेस्टर कुक (21 रन) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया.
टीम इंडिया इस मैच में बैकपुट पर है. उस पर हार का खतरा मंडराने लगा है. बारिश ने भी भारत की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पहला दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था. दूसरे दिन भी बारिश ने मैच को प्रभावित किया. बारिश होने की वजह से टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया. भारत पहली पारी में मात्र 107 रनों पर ढेर हो गया. अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों के ऊपर आ गया है. तीसरे दिन ईशांत शर्मा ने भारत की गेंदबाजी की शुरुआत की. फिलहाल लॉर्ड्स में आसमान बिल्कुल साफ है.
टीमेंभारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओली पोप, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन.
ये भी पढ़ें- India vs England: इशांत शर्मा की गेंदबाजी से खुश 'नेहरा जी' बोले...
First published: 11 August 2018, 17:01 IST