IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चहल के लिए पांचवां वनडे मैच रहा यादगार, कुंबले के 25 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. यह चौथी बार है जब न्यूजीलैंड को अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज गंवानी पड़ी है.
भारत ने चौथे वनडे की शर्मनाक हार से उबरते हुए यहां शानदार वापसी की. उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन का स्कोर बनाया और फिर मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को 44.1 ओवर में 217 रन पर समेट दिया.
भारत से मिले 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के चलते इस लक्ष्य से दूर रह गई. उनके लिए जेम्स नीशम ने सर्वाधिक 44 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए.
नीशम के अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 39, टॉम लाथम ने 37, कोलिन मुनरो ने 24, मिशेल सेंटनर ने 22, मैट हेनरी ने नाबाद 17, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 11, टॉड एस्ले ने 10, हेनरी निकोलस ने आठ और रॉस टेलर तथा ट्रेंट बाउल्ट ने एक-एक रन का योगदान दिया.
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने दो-दो जबकि केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
An innings of 90 from Ambati Rayudu, alongside a 22-ball 45 from Hardik Pandya, helped India to victory in the fifth ODI against New Zealand. #NZvIND REPORT 👇https://t.co/d6VqpmXwYd pic.twitter.com/wLpDl0tM8g
— ICC (@ICC) February 3, 2019
कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में अब चहल का नाम भी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. चहल ने इस सीरीज में कुल 9 विकेट हासिल किये हैं. इस सूची में टॉप पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीथरन हैं, उन्होंने 2000-01 के न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में 10 विकेट हासिल किये थे. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 9 विकेट लेने वालों में अनिल कुंबले (1993-94), पॉल स्ट्रैंग (1997-98), शेन वॉर्न (1999-2000) का नाम ही दर्ज था और अब इस स्थान पर चहल भी इन दिग्गजों के साथ अपनी जगह बना ली है.
First published: 4 February 2019, 9:11 IST