IND VS SA: डरबन वनडे जीतकर इतिहास रचना चाहेगी टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की ODI सिरीज शुरू होने जा रही है. इस सिरीज का पहला मुकाबला डरबन में भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम4:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारतीय फैन्स को टीम इंडिया से खासी उम्मीदें हैं. टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बड़ी उपलब्धि होगी. इसके अलावा इस एक मैच जीतने से भारत रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
दरअसल बीते 26 सालों में भारत ने डरबन के किंग्समीड मैदान पर साउथ अफ्रीका के साथ 7 वनडे मैच खेले हैं. इन सात मुकाबलों में टीम इंडिया को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. यहां तक कि सात में से छह मुकाबलों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था.
South Africa will start the six-match ODI series against India without AB de Villiers, who is set to miss the first three games with a finger injury.
— ICC (@ICC) January 31, 2018
More 👉 https://t.co/8ZzSL4glQo pic.twitter.com/TBnhBQn4HQ
गुरुवार 1 फरवरी को खेले जाने वाला यह मुकाबला रैंकिंग के लिए लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है. बता दें कि डरबन वनडे को जीतने के बाद टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी. जोकि टीम इंडिया और कप्तान कोहली के लिए अच्छी होगी.
फिलहाल साउथ अफ्रीका आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर है और टीम इंडिया कुछ अंक पीछे दूसरे पर काबिज है. आईसीसी वनडे रैकिंग के अलावा ‘विराट ब्रिगेड’ डरबन के किंग्समीड मैदान पर जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन जाएगी.
To retain top spot in the @MRFWorldwide Rankings, South Africa must at least draw the upcoming ODI series against India, but will have to manage the first three games without AB de Villiers.
— ICC (@ICC) February 1, 2018
👉 https://t.co/8ZzSL4glQo pic.twitter.com/7EJoLm2UYy
इसके अलावा एक रिकॉर्ड ये भी है कि कभी भी टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर वनडे सिरीज नहीं जीती है. अगर टीम इंडिया यह सीरीज जीतती है तो यह उसकी लगातार 9वीं सिरीज जीत होगी. जबकि भारत का साउथ अफ्रीका में सिरीज जीतने का सूखा भी खत्म हो जाएगा.
Hard fought series and what a way to end it. Victory at the Wanderers! #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/i3oJchKmNe
— BCCI (@BCCI) January 27, 2018
टीमें इस प्रकार हैं
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), हरदिक पंड्या, यज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्ष पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रति बमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
साउथ अफ्रीका: डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), जीन पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मॉर्न मॉर्केल, क्रिस मॉरिस, लुंगिसानी एनजीडी, एंडील फेहलुकवेओ, कागीसो रबादा, तबरेज शमसी, ख्येलिहले जोंडो.
First published: 1 February 2018, 13:07 IST