IND Vs SA LIVE: टीम इंडिया ने खोया पहला विकेट, रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सिरीज का तीसरा मुकाबला शुरु हो गया है. टीम इंडिया ने मार्करम ने साउथ अफ्रीका की तरफ से टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया इस सिरीज में 2-0 से आगे चल रही है.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के रुप में पहला विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा बिना खाता खोले रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. इस समय टीम इंडिया का स्कोर 4 रन पर एक विकेट है.
टीम इंडिया की कोशिश सिरीज में बढ़त को आगे बढ़ाने की होगी. वहीं साउथ अफ्रीका की कोशिश सिरीज में वापसी करने पर होगी. साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डि कॉक की जगह हेइनरिक क्लासेन को शामिल किया गया है. उनके अलावा लुंग नगिड़ी भी साउथ अफ्रीका की तरफ से वनडे करियर का आगाज करेंगे.
South Africa wins the toss and elects to bowl first in the 3rd ODI against India #SAvIND pic.twitter.com/2nkTn6TYnF
— BCCI (@BCCI) February 7, 2018
इसेके अलावा साउथ अफ्रीका ने मोर्ने मोर्केल को लास्ट इलेवन में नहीं खिलाया है. वहीं स्पिन गेंदबाज तवरेज शम्सी के स्थान पर आंदिले फेहुलकवायो को टीम में शामिल किया गया है. दूसरी तरफ टीम इंडिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वो पहले दो वनडे मैचों में जीतने वाली टीम के साथ मैदान में उतरेगी.
IND XI: RG Sharma, S Dhawan, V Kohli, A Rahane, MS Dhoni, K Jadhav, H Pandya, B Kumar, K Yadav, J Bumrah, Y Chahal
— BCCI (@BCCI) February 7, 2018
गौरतलब है कि सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 119 रन पर आउट करने के साथ ही टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया था. वहीं डरबन में खेले गए पहले मैच में विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी थी.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, हेइनरिक क्लासेन , खाया जोंडो, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबादा, लुंगी नगिड़ी, आंदिले फेहुलकवायो, इमरान ताहिर.