IND vs SL Live: श्रीलंका ने टीम इंडिया के सामने 153 रन का रखा लक्ष्य, शारदुल ने लिए 4 विकेट

निदाहास ट्रॉफी त्रिकोणीय T20 सिरीज टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में टीम इंडिया मेजबान श्रीलंका के साथ मैच खेल रही है. टीम इंडिया को पहले मैच में श्रीलंका ने मात दी थी. लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया. इस समय ये टूर्नामेंट रोमांचक मोड़ पर है. तीनों टीमों ने अभी एक-एक मैच जीत लिए हैं.
टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो मैच जीतकर फाइनल के लिए मजबूती से कदम बढ़ाए. कोलंबो में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ.
After scoring 94/2 in their first 10 overs, Sri Lanka have made just 58/7 in their next 9.
— ICC (@ICC) March 12, 2018
Good comeback by India, can they finish the job? They need 153 in 19 overs to win.
FOLLOW #SLvIND LIVE ➡️ https://t.co/iA4zIrDPAG pic.twitter.com/enUfHwfTWc
श्रीलंका ने निर्धारित 19 ओवरो में 9 विकेट खोकर152 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 55 रन बनाए. उनके अलावा उपुल थरंगा ने 22 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से शारदुल ठाकुर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. उन्होंने अपने कोटे के ओवर में 27 रन खर्च किए. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए. आखिरी ओवरों में टीम इंडिया ने सधी गेंदबाजी की.. उन्होंने आखिरी 5 ओवर में 32 रन दिए
इस मैच को 19-19 ओवर का कर दिया गया है. भारतीय टीम में इस मैच में एक बदलाव किया है, ऋषभ पंत के स्थान पर लोकेश राहुल को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया. वहीं श्रीलंका की टीम भी बिना दिनेश चंडीमल के खेल रही है. श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल को स्लो ओवर रेट के कारण अगले दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है.
टीमें-
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), दनुष्का गुनातिलका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, उपुल थरंगा, दासुन शनाका, जीवन मेंडिस, अकीला धनंजय, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल और दुष्मंथा चमीरा.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शारदुल ठाकुर और जयदेव उनादकट.
First published: 12 March 2018, 22:11 IST