कोलंबो टेस्ट: टीम इंडिया ने कसा शिकंजा, श्रीलंका 183 पर ऑल आउट

कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पहली पारी के 622 रनों के विशाल स्कोर के सामने मेजबान श्रीलंका की बल्लेबाज़ी बिख़र गई है.
शनिवार को टेस्ट के तीसरे दिन मैदान में उतरी श्रीलंका की टीम 49.4 ओवर मे 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम लगातार दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन नहीं बचा सकी है.
पहली पारी के आधार पर भारत को 439 रनों की बढ़त हासिल हुई है. भारत की ओर से अश्विन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया है. अश्विन ने बल्ले से फिफ्टी मारने के बाद 5 विकेट लिए.
धनंजय डिसिल्वा को बोल्ड करके जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए. जडेजा भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
तीसरे दिन की शुरुआत में ही श्रीलंका ने अपने अपने दो विकेट 14 रनों के अंदर गंवा दिए. 25वें ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल 10 रन के स्कोर पर जडेजा की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में पंड्या को अपना कैच दे बैठे. इसके बाद अगले ही ओवर में 24 रन बनाकर कुशल मेंडिस, उमेश यादव की धीमी गेंद पर चकमा खा गए और विराट कोहली को अपना कैच दे बैठे. मोहम्मद शमी को बी दो विकेट मिले.
इससे पहले कोलंबो टेस्ट में भारत ने पहले ब्ललेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा (133), अजिंक्य रहाणे (132), रिद्धिमान साहा, (67) लोकेश राहुल (57), रविचंद्रन अश्विन (54) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की.
गौरतलब है कि श्रीलंका में टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट में 600 से अधिक रन बनाए हैं. वहीं दिसंबर 2016 से लेकर अब तक भारतीय टीम कुल 6 बार 600 या उससे अधिक रन बना चुकी है.