भारत की वनडे सिरीज जीतने की उम्मीद को लगा झटका, रद्द हो सकता है आखिरी वनडे

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आज वनडे सिरीज का आखिरी मैच के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले तिरुवनंतपुरम से एक बड़ी खबर आ रही है. मैदान के पास ही एक प्लास्टिक फैक्ट्री में धमाका हो गया हैं. जिससे मैच से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
बुधवार की शाम 7 बजे मैदान के पास ही एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई थी. ये आग इतनी ज्यादा भयावह थी कि दमकल कर्मचारियों को इस आग को बुझाने के लिए 4 घंटे लग गए. इस घटना के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी वही थे. हालांकि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ हैं. मैच से पहले हुई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है.

वही आप बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सिरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीत कर जहां टीम इंडिया वनडे सिरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी. वही दूसरी तरफ विंडीज के पास भारत को चौका कर सिरीज पर कब्ज़ा करने का मौका होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि आज के मैच क्या ख़ास होता है.
First published: 1 November 2018, 11:31 IST