IND vs ENG: सिद्धार्थ कौल ने T20 के बाद वनडे में भी किया डेब्यू, पहले मैच में दिखाना होगा ये कमाल

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सिरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम ) में खेला जा रहा है. इस मैच के टॉस का फैसला हो गया है और इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
वहीं, आज के मैच में टीम इंडिया की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने अपने वनडे करियर में डेब्यू किया है. बता दें कि कौल ने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई दो मैचों की T20 सिरीज के दूसरे मैच में अपने T20 करियर का डेब्यू किया था. इस मैच में कौल ने दो ओवर में एक विकेट लिया था.
इसके बाद कौल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की T20 सिरीज के अंतिम मुकाबले में मौका मिला था जिसमें कौल ने चार ओवर में दो विकेट चटकाए थे.
कौल के आईपीएल करियर के देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. बता दें कि कौल आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. इस सीजन में सिद्धार्थ कौल ने 17 मैच खेले हैं जिसमें कौल ने 547 रन देकर 21 विकेट लिए थे.
अगर उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो कौल ने अब तक 38 मैच खेले हैं जिनमें 1,143 रन देकर 143 विकेट चटकाए हैं.
प्लेइंग इलेवन:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, जो रूट, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड.
First published: 12 July 2018, 17:45 IST