IPL 10 में गुरुवार को बना छक्कों का नया रिकॉर्ड

गुरुवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में रनों की बरसात हुई. गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच में 400 से ज्यादा रन बने. कल मैदान में ज्यादातर समय गेंद बाउंड्री के बाहर दिखी. इसी के साथ इन दोनों के बीच खेले गए मुकाबलों में एक मैच में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी धवस्त हो गया.
दिल्ली और गुजरात के खिलाड़ियों ने मिलकर 31 छक्के मारे. जो किसी भी आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. फिरोजशाह कोटला में खेले गए इस मैच में दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 20 छक्के लगे जबकि गुजरात की पारी में 11 छक्के लगे. इससे पहले साल 2010 में चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में 30 छक्के लगे थे.
दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 97 रनों की जोरदार पारी के दौरान सबसे ज्यादा 9 छक्के उड़ाए. उसके बाद दिल्ली के संजू सैमसन ने 61 रनों की पारी में 7 छक्के लगाए. इन दोनों ने मिलकर मैच में 16 छक्के लगाए.
इस आईपीएल में गुरुवार को खेले गए मैच से पहले गुजरात और आरसीबी के मैच में 25 छक्के लगे थे.
First published: 5 May 2017, 13:11 IST