IPL 2021 Auction: क्रिस मॉरिस के लिए लगी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली, राजस्थान ने चुकाए इतने रूपये

दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रूपये में नीलामी में खरीदा है. बीते साल क्रिस मॉरिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे. हालांकि, उनके चोटिल होने की समस्या के कारण उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. बता दें, मॉरिस के पहले आईपीएल के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी युवराज सिंह थे, जिन्हें साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रूपये में खरीदा था.
क्रिस मॉरिस के लिए शुरूआत में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बोली लगाई. वहीं जब बोली बढ़कर 10 करोड़ हुई, उसके बाद बैंगलोर ने मैदान छोड़ दिया. बैंगलोर के मैदान छोड़ने के बाद राजस्थान कूद पड़ी. इसके बाद पंजाब किंग्स भी कूद पड़ी. इसके बाद बोली बढ़ते बढ़ते 16 करोड़ पहुंची. क्रिस मॉरिस के लिए आखिरी बोली राजस्थान ने लगाई और अपनी टीम में शामिल किया.
Base price - INR 75 Lac
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
Sold for - INR 16.25 Cr@rajasthanroyals win the bidding war to bring @Tipo_Morris on board. 🔥🔥@Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/m5AMqKE1Dy
क्रिस मॉरिस आखिरी में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और एक विश्वसनीय डेथ ओवर गेंदबाज. क्रिस मॉरिस ने आईपीएल में 70 मैचों में 23.95 की औसत और 157.87 की स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रनों का रहा है. क्रिस मॉरिस ने आईपीएल में 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. बात अगर गेंदबाजी की करें तो उन्होंने 70 मैचों में 80 विकेट झटके हैं. उन्होंने एक मैच में चार विकेट लेने का कारनामा उन्होंने तीन बार किया है. इस दौरान उनका 4/23 बेहतरीन प्रदर्शन रहा है.
IPL 2021 Auction: ग्लेन मैक्सवेल के लिए नीलामी में लगी 14.25 करोड़ की बोली, जानिए किसने खरीदा
First published: 18 February 2021, 16:28 IST