अफरीदी के ट्वीट को महत्व देने पर कपिल देव ने जताई हैरानी, कह दी बड़ी बात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने रविवार को भारतीय सेना द्वारा मारे गए 11 आतंकियों को लेकर ट्वीट करते हुए दुख जाहिर किया था. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधा था. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है.
गौतम गंभीर, जावेद अख्तर ने अफरीदी को करारा जवाब दिया था. उसके बाद विराट कोहली ने भी इसको लेकर अपनी राय रखी है. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
कपिल देव ने हैरानी जताते हुए कहा कि हम लोग इस व्यक्ति को भारत में क्यों महत्व दे रहे हैं. कपिल देव ने कहा कि वह (अफरीदी) कौन है. हम उसको क्यों महत्व दे रहे हैं. हमको कुछ लोगों को बिलकुल महत्व देना बंद कर देना चाहिए.
Who is he? Why are we giving importance to him? We should not be giving importance to certain people: Kapil Dev, on #ShahidAfridi's tweet. pic.twitter.com/Cc4FdzxEx7
— ANI (@ANI) April 4, 2018
इसके साथ ही सुरेश रैना भी इस विवाद में शामिल हो गए हैं. रैना ने अफरीदी को करारा जवाब देते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताया. रैना ने अपने ट्वीट में लिखा, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा.
कश्मीर वो पुण्य भूमि हैं. जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ था. मैं उम्मीद करता हूं कि अफरीदी भाई पाकिस्तान सेना से हमारे कश्मीर में आतंकवाद और छद्म युद्ध रोकने के बारे में पूछेंगे. हम शांति चाहते हैं, खूनखराबा और हिंसा नहीं.
Kashmir is an integral part of India and will remain so always. Kashmir is the pious land where my forefathers were born. I hope @SAfridiOfficial bhai asks Pakistan Army to stop terrorism and proxy war in our Kashmir. We want peace, not bloodshed and violence. 🙏
— Suresh Raina (@ImRaina) April 4, 2018
गौरतलब है कि रविवार को शोपियां में 11 आतंकी मारे गए थे, वहीं अनंतनाग में एक आतंकी ढेर किया गया था. वहीं इस ऑपरेशन में इंडियन आर्मी के 3 जवान भी शहीद हुए थे, सेना के इस एनकाउंटर के बाद कश्मीर में काफी तनाव हो गया था. इस तनाव में 5 नागरिकों की मौत हो गई और 50 से अधिक नागरिक घायल हो गए.
इसको लेकर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "भारत के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति नाजुक होती जा रही है. वहां पर आज़ादी की आवाज़ को दबाया जा रहा है और बेगुनाहों को मारा जा रहा है.
लेकिन यह देख कर हैरानी हो रही है कि अभी तक सयुंक्त राष्ट्र कहां पर है. संयुक्त राष्ट्र इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है."
First published: 4 April 2018, 19:57 IST