वीडियो: कर्ण शर्मा की 4 गेंदें और KKR हुआ IPL से आउट

शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-10 के क्वालिफायर मैच में कर्ण शर्मा के मैजिक के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स ने घुटने टोक दिए. कर्ण शर्मा ने मुंबई को हरभजन की कमी नहीं खलने दी.
युवा लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने मुंबई की तरफ से चार विकेट लेकर कोलकाता को आईपीएल के दसवें सीजन से बाहर कर दिया. कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. कर्ण शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
कर्ण शर्मा की चार गेंदों ने किया केकेआर को आउट
कर्ण शर्मा पहला शिकार इस आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले सुनील नारायण रहे. सुनील नारायण, कर्ण शर्मा की शानदार गुगली पर चकमा खा गए और स्टंप हो गए. खतरनाक सुनील नारायण दस रन ही बना पाए.
इस आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर कर्ण के दूसरे शिकार बने. गौतम गंभीर को कर्ण शर्मा ने 12 रन के स्कोर पर बाउंड्री पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाया. ग्रांडहाम को बिना खाते खोले ही कर्ण शर्मा ने पवेलियन भेज दिया. इशांक जग्गी कर्ण शर्मा का चौथा शिकार बने. जग्गी को 28 रन के स्कोर पर कर्ण ने आउट किया.
First published: 20 May 2017, 11:34 IST