आईपीएल से पहले केकेआर ने उठाया बड़ा कदम, टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ को किया रिलीज

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को आईपीएल से पहले बड़ा झटका लगा है. उन्हें केकेआर ने आगामी सत्र से पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद स्टार्क ने दी है. आप को बता दें कि स्टार्क पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे हैं.
9.40 करोड़ लगी थी बोली
स्टार्क को पिछले साल केकेआर ने 9.40 करोड़ में टीम से जोड़ा था. हालांकि वो बाद में एड़ी की चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए थे. आप को बता दें कि स्टार्क पिछले तीन सत्र से आईपीएल का हिस्सा नहीं बने हैं. 2016 में वो चोटिल हो गए थे. वही 2017 में फिटनेस की समस्या की वजह से उन्होंने आईपीएल से नाम वापस ले लिया था.

मैसेज पर मिली जानकारी
केकेआर टीम से रिलीज होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे दो दिन पहले कोलकाता के मालिक का टेक्ट मैसेज आया था. इसमें उन्होंने मुझे बताया था कि मुझे कोलकाता नाइटराइडर्स के कॉन्ट्रेक्ट से रिलीज किया जा रहा है.अभी तो मै घर पर रहूँगा. मैं ज्यादा समय तक चोटिल नहीं रहूँगा. मेरे पास इस समय आराम का करने का अच्छा मौका है.