कोलकाता टेस्ट: विराट पर मैच बचाने की जिम्मेदारी

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. मैच के पांचवे दिन भारत को शुरुआत में दो ही बड़े झटके लग गए हैं. श्रीलंका की टीम ने मैच में पकड़ मज़बूत बना ली है. लेकिन बारिश से बाधित इस टेस्ट मैच का रिजल्ट निकलना मुश्किल लग रहा है. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा की तरफ बढ़ता नज़र आ रहा है.
भारत ने मैच के पांचवे दिन अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 248 रन बना लिए हैं. भारत मे खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के खिलाफ 126 रन की बढ़त बना ली है. विराट कोहली इस समय 39 रन पर खेल रहे हैं और विकेट पर उनका साथ जडेजा दे रहे हैं. भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट के पांचवे दिन की शुरुआत संभलकर की. सोमवार को टेस्ट के पांचवें दिन चेतेश्वर पुजारा ने एक अहम उपलब्धि हासिल की. वे किसी टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बने. उनके अलावा रवि शास्त्री और एमएल जयसिम्हा भी यह कमाल कर चुके हैं.
Cheteshwar Pujara becomes the third Indian cricketer, after Ravi Shastri and ML Jaisimha to have batted on all 5 days of a Test match. pic.twitter.com/1ERgsi6p9r
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
मैच के पहले केएल राहुल के तौर पर भारत ने पहला विकेट खोया. राहुल ने 79 रन बनाए. उनका विकेट सुरंगा लकमल ने बोल्ड करके लिया. पहली पारी में शानदार फिफ्टी लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 22 रन बनाकर आउट हो गए. पुजारा के बाद खेलने आए अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इससे पहले मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान केएल राहुल और शिखर धवन के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद भारत की मैच में पकड़ बनी. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की. धवन 94 रन बनाकर आउट हुए और करियर का सातवां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए.
इससे पहले श्रीलंका की टीम पहली पारी में 294 रन बनाए .भारत के लिए भुवनेश्वर और शमी ने चार-चार विकेट लिए जबकि दो विकेट उमेश यादव के खाते में गए. कोलकाता टेस्ट में टॉस हाररने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 172 रन पर सिमट गई थी. चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली थी. लकमल मे पहली पारी में श्रीलंका की तरफ से 4 विकेट लिए.
भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल और विश्वा फर्नांडो.