कोलकाता टेस्ट: जीत से 4 विकेट दूर टीम इंडिया

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया ने कोहली के 18 वें टेस्ट शतक की बदौलत अपनी दूसरी पारी 352 रन पर घोषित कर दी. विराट ने ईडन गार्डंस पर बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 104 रन बनाए. विराट ने वनडे मैच के अंदाज में बैटिंग करते हुए 119 गेंदों में शतक ठोक डाला. अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए. टीम इंडिया ने पारी के आधार पर 230 रन की लीड ली.
231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई है. भारतीय तेज गेंदबाजों की बदौलत मैच अब रोमाचंक मोड़ में पहुंच चुका है. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 69 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. उसे मैच जीतने के लिए 162 रन की ज़रूरत है जबकि उसके पास सिर्फ 4 विकेट बचे हैं.
Sri Lanka 4 down! India correctly review to send Angelo Mathews back to the pavillion, lbw to Umesh Yadav. Can the visitors steady the ship?#INDvSL LIVE: https://t.co/BPg8XDGX60 pic.twitter.com/AdLjTbmVcX
— ICC (@ICC) November 20, 2017
श्रीलंका को दूसरी पारी के पहले ही ओवर में समरविक्रमा के रूप में पहला झटका लगा. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने शून्य पर बोल्ड किया. इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने को एक रन मो. शमी ने बोल्ड किया. इसके बाद लाहिरु तिरिमाने और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (12)के आउट होने से श्रीलंका टीम मुश्किल में आ गई है.
इससे पहले मैच के पांचवे दिन केएल राहुल के तौर पर भारत ने पहला विकेट खोया. राहुल ने 79 रन बनाए. उनका विकेट सुरंगा लकमल ने बोल्ड करके लिया. पहली पारी में शानदार फिफ्टी लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 22 रन बनाकर आउट हो गए.
पुजारा के बाद खेलने आए अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रहाणे के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा. हालांकि जडेजा 9 रन बनाकर आउट हो गए. लंच के बाद टीम इंडिया का छठा विकेट आर. अश्विन (7) के रूप में गिरा. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पााए और 5 रन पर शनाका के ही शिकार बने. भारतीय टीम का आठवां विकेट भुवनेश्वर कुमार के रूप में गिरा जिन्हें गमागे ने दिलरुवान परेरा से कैच कराया.
भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल और विश्वा फर्नांडो.