India vs Sri Lanka: टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, धवन OUT

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जा रहा है. टीम इंडिया नागपुर टेस्ट जीतकर सिरीज में 1-0 से आगे चल रही है. इस टेस्ट मैच को जीतकर विराट बिग्रेड सिरीज में 2-0 से कब्जा करना चाहेगी.
वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका दिल्ली टेस्ट जीतकर भारत के खिलाफ अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी. श्रीलंका की ज़मीन पर टीम इंडिया ने उसे टेस्ट सिरीज के अलावा वनडे सिरीज भी हरायी थी. गौरतलब है कि कोलकाता टेस्ट खराब मौसम के कारण ड्रा हो गया था. खबर लिखे जाने तक भारत ने मैच के पहले दिन एक विकेट खोकर 52 रन बना लिये हैं. इस समय मुरली विजय 27 और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर विकेट पर हैं.
Virat Kohli expects a challenging first session for the batsmen after he won the toss and chose to bat first in the 3rd and final #INDvSL Test in Delhi.
— ICC (@ICC) December 2, 2017
Follow LIVE at https://t.co/cr1dLzVHCM pic.twitter.com/IOmUcyi6te
टीम इंडिया ने शनिवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में टॉस जीता. टॉस जीतने के बाद कैप्टन विराट कोहली ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की तरफ से मुरली विजय और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. शिखर धवन और मुरली विजय ने संभलकर खेलने की कोशिश की. लेकिन धवन 23 रन बनाकर परेरा की बॉल पर ऑउट हो गए.
9.6: WICKET! S Dhawan (23) is out, c Suranga Lakmal b Dilruwan Perera, 42/1
— BCCI (@BCCI) December 2, 2017
इस टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका की टीम ने तीन बदलाव किए हैं. चोट के कारण श्रीलंका के अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ मैच नहीं खेल पा रहे हैं. टीम में उनकी जगह लक्षण संदकाना को शामिल किया गया है. इसके अलावा लाहिरू थिरिमाने और दासुन शनाका की जगह टीम में रोशेन सिल्वा और धनंजय डी सिल्वा को जगह मिली है.
वहीं टीम इंडिया ने आखिरा इलेवन में दो बदलाव किए है. टीम में शिखर धवन की वापसी हुई है. वो बीसीसीआई से अनुमति लेकर दूसरे टेस्ट मैच से अलग थे. दूसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल को धवन के खेलने के कारण बाहर होना पड़ा है.
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा.
श्रीलंका : दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समाराविक्रम, रोशेन सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर),धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, लक्षण संदकाना, सुरंगा लकमाल और लाहिरु गमागे.