इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी बोला- भारत है संपन्न राष्ट्र है, एक दिन करेगा दुनिया पर राज

इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने हाल ही में कहा था कि वो आने वाले दिनों में भारत की घरेलू सीरीज में खेलना चाहते है. वहीं अब उन्होंने इंग्लैंड का मेयर बनने की इच्छा जताई है. मोंटी पनेसर काफी समय से इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे जिस कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया था.
भारतीय पत्रकार संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,'राजनीति में मेरी रुचि है. मैं लंदन में रहता हूं, लंदन के बारे में जानता हूं, ऐसे में जब सादिक खान का मेयर के तौर पर कार्यकाल खत्म होगा तो मुझे इसकी जिम्मेदारी मिल सकती है.'
सैंतीस साल के मोंटी पनेसर से जब पूछा गया कि क्या भविष्य में किस पार्टी से जुड़ेगे तो उन्होंने जवाब दिया,'मैंने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया क्योंकि मैं अभी भी क्रिकेट खेलने का इच्छुक हूं. आगामी काउंटी सत्र के लिए पूरी तरह फिट होने पर ध्यान दे रहा हूं. इस बीच जब आप क्रिकेट से दूर रहते हैं तो दिमाग को कहीं व्यस्त करना होता है और ऐसे मैं राजनीति के बारे में पढ़ता हूं.'
इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट, 26 वनडे और एक टी20 मुकाबला खेल चुके मोंटी पनेसर पुड्डुचेरी रणजी टीम का हिस्सा हो सकते हैं. मोंटी पनेसर को इस बात की उम्मीद है कि अगर वो रणजी में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हें इंग्लैंड की काउंटी टीम में जगह मिल सकती है.
मोंटी पनेसर ने भारत को क्रिकेट की महाशक्ति करार देते हुए कहा ,'यह भारतीय प्रशंसक ही हैं जो अपनी संख्या और उत्साह से चैंपियनशिप को सफल बनाते हैं.' उन्होंने आगे कहा,'भारत अब एक संपन्न राष्ट्र है और जल्द ही भारत दुनिया पर राज करेगा.'
कुमार धर्मसेना का एक और विवादित फैसला, आखिर फेक फील्डिंग पर क्यों नहीं मिले..