Video: धोनी ने परिवार और खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे
कैच ब्यूरो
| Updated on: 7 July 2017, 16:47 IST

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें दुनिया 'कैप्टन कूल' के नाम से जानती है, शुक्रवार को 36 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर उनके चाहने वाले उन्हें जमकर बधाइयां रहे हैं. धोनी ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के आखिरी वनडे जीतने के बाद अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया. धोनी और टीम इंडिया के लिए ये खुशी दोहरी रही क्योंकि इंडिया ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज़ 3-1 से जीत ली.
धोनी के केक काटने का वीडियो वायरल हो गया है. वेस्टइंडीज़ को हराने के बाद पूरी टीम ने एक साथ धोनी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें धोनी केक काट रहे हैं. ये वीडियो दस सेकेंड का है. इस वीडियो में टीम के अन्य खिलाड़ियों के अलावा परिवार के भी सदस्य दिख रहे हैं.
First published: 7 July 2017, 16:47 IST