इंग्लैंड में 33वां रन बनाते ही धोनी के नाम हो जाएगा एक और कीर्तिमान

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड टूर पर है, यहां भारतीय टीम ने T20 सिरीज के सभी तीन मैच खेल लिए हैं. इस सिरीज में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 2-1 से पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमाया. इस सिरीज से मिले कुछ दिनों के ब्रेक के बाद टीम इंडिया कल यानी गुरुवार को पहला वनडे मैच खेलेगी.
तीन मैचों की वनडे सिरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों की टीमों का पलड़ा भारी है. इसके अलावा एमएस धोनी एक ऐसे रिकॉर्ड के करीब हैं जो अभी तक सिर्फ तीन भारतीयों ने किया है. धोनी अब इसी लिस्ट में शामिल होने बस कुछ रन दूर हैं.
दरअसल, एमएस धोनी इस सिरीज पर अपने वनडे करियर के 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं. इसके लिए बस उनको 33 रनों की दरकार है. बता दें कि भारत को यहां तीन वनडे मैच खेलने हैं, ऐसे में धोनी के पास मौका है कि वह इस दौरे पर इस जादुई आंकड़े को छूकर कीर्तिमान रचकर एक नया इतिहास बनाए.
ये भी पढ़ेंः Video: इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक T20 मैच में 25 लाख रुयपे का पड़ा धोनी का ये कैच
अगर एमएस धोनी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 318 मुकाबलों की 272 पारियों में 78 बार नाबाद रहते हुए 9967 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है. साथ ही उनका औसत 51.38 है. धोनी ने वनडे में 10 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं.

धोनी के अलावा इस लिस्ट में शामिल होने के करीब भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हैं लेकिन उनके लिए इस दौरे पर वनडे करियर में 10000 रन पूरे करने की चुनौती होगी. दरअसल, कोहली को 10 हजार रन पूरे करने के लिए अभी
412 रन की जरूरत है. ऐसे में विराट को तीनों मैचों बड़ी पारियां खेलनीं होगी.
ये भी पढ़ेंः विराट कोहली ने जो कारनामा 6 बार किया है ऐसा एक बार भी नहीं कर पाए हैं रोहित शर्मा
आपको बता दें, विराट कोहली ने 208 मैचों की 200 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए 9588 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है, जबकि औसत 58.11 का है. इस दौरान विराट कोहली ने 35 शतकों के अलावा 46 अर्धशतक भी ठोके हैं.
First published: 11 July 2018, 12:11 IST