अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग और स्टीफेन फ्लेमिंग जैसे कप्तानों की श्रेणी में हुए शामिल

एशिया कप में मंगलवार को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ. इस दौरान भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन को फाइनल से पहले आराम दिया गया था. जिस वजह से एक बार फिर से धोनी कप्तान की भूमिका में नज़र आए. इस दौरान धोनी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. तो आइये जानते है कल के मैच में कप्तान के रूप में धोनी ने कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए:
इसके साथ ही धोनी बतौर कप्तान 200 वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. रिकी पॉन्टिंग ने बतौर कप्तान 230 और स्टीफन फ्लेमिंग ने 218 वनडे मैच खेले हैं. अक्टूबर 2016 में कप्तानी छोड़ने वाले धोनी ने 696 दिन बाद एक बार फिर कप्तानी का पद संभाला था.
MS Dhoni - 200th ODI as Captain of #TeamIndia 😎#INDvAFG pic.twitter.com/4PWQNzVgiA
— BCCI (@BCCI) September 25, 2018
इसके साथ ही धोनी भारत की सबसे उम्रदराज कप्तान भी बन गए हैं. 37 साल, 80 दिनों के एम एस धोनी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 36 साल 124 दिनों की उम्र में टीम इंडिया की कप्तानी की थी.
आपको बता दें धोनी की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के 5 खिलाड़ियों को मौका मिला है. केदार जाधव, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा सभी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं.